उज्जैन देश

योगेश्वर टेकरी पर टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन

उज्जैन. वार्ड क्रमांक 24 अंतर्गत योगेश्वर टेकरी पर नगर निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत की मद से 25 लाख की लागत से बनने वाली 50000 लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया
इस अवसर पर विधायक पारस जैन, वरिष्ठ नेता जगदीश अग्रवाल, महापौर मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष गहलोत, क्षेत्रीय पार्षद आरती गुरु तिवारी, मुस्तफा ए पीठावाला, जीवन गुरु तिवारी, दिग्विजय सिंह चौहान, अशोक देवड़ा मुकेश चंद्रावत, बाबूलाल पवार, कपिल खत्री, विजय दीक्षित, रजत तिवारी, शुभम राय, डॉक्टर मुर्तजा तुराबी, श्याम सांखला, नंदकिशोर टाटावत,  मोहन जायसवाल, शिवेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे. जानकारी वरिष्ठ नेता मुस्तफ़ा ए पीठावाला  ने दी.