वरिष्ठ पत्रकार प्रो. प्रेम भटनागर स्मृति में ११ हजार का पुरस्कार
श्रेष्ठ रिपोर्टिंग पर दिए जाएंगे तीन पुरस्कार
उज्जैन। वरिष्ठ पत्रकार प्रो. प्रेम भटनागर की पुण्य स्मृति में श्रेष्ठ पत्रकारिता का ११ हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उज्जैन/जिले के विकास पर आधारित श्रेष्ठ रिपोर्टिंग पर तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आयोजन 22 दिसम्बर को अपराह्न ३ बजे तरणताल स्थित प्रेस क्लब पर होगा।
प्रो. प्रेम भटनागर स्मृति आयोजन के लिए गठित समिति में डॉ. जितेन्द्र भटनागर, श्रीमती कृष्णा भटनागर, भूपेन्द्र दलाल, राजेन्द्र पुरोहित, सतीश गौड़, संदीप वत्स, संदीप कुलश्रेष्ठ, प्रेस क्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा, सचिव उदयसिंह चंदेल शामिल किए गए। आयोजन समिति की ओर से श्रेष्ठ पत्रकारिता के तीन पुरस्कार क्रमश: प्रथम 6 हजार, द्वितीय 3 हजार, तृतीय 2 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। उज्जैन जिले के विकास पर आधारित रिपोर्ट, आलेख की प्रविष्ठियाँ 15 दिसम्बर तक सोसायटी फॉर प्रेस क्लब तरणताल पर जमा करवा सकते हैं। इसके पश्चात प्राप्त प्रविष्ठियों पर विचार नहीं होगा।
पुरस्कारों के लिए तीन सदस्यीय समिति में सर्वश्री राजेन्द्र पुरोहित, संदीप वत्स, संदीप कुलश्रेष्ठ को लिया गया है। उज्जैन विकास पर आधारित विषय पर वर्ष २०१९ में प्रकाशित समाचार, लेख एवं स्टोरी प्राप्त होने पर ही समिति विचार करेगी। समारोह में आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकार पत्रकारिता से संदर्भित विषयों पर व्याख्यान भी देंगे।