राष्ट्रीय स्तरीय कराते प्रतियोगिता में देवास के बच्चों का चयन
देवास। कराते कोच विवेक बंजारे ने बताया कि 65 वीं राष्ट्रीय स्तर कराते प्रतियोगिता जबलपुर में 01 से 06 दिसम्बर तक आयोजित होगी । जिसमें सभी राज्यों के बच्चे प्रतिनिधित्व करेंगे । देवास के शिशु विहार स्कूल से रोशनी चौधरी, पद्मजा स्कूल से यशिका देवरे , हिमालय एकेडमी से अक्षिता और प्रिया पटेल राष्ट्रीय स्तर में चयनित हुए हैं । एशियन कराते फेडरेशन के जज प्रवीण ढोबले के नेतृत्व में बच्चे जबलपुर के लिए रवाना हुए हैं । शिशु विहार स्कूल की डायरेक्टर मीना पटवर्धन, प्रिंसिपल अर्चना परिहार, हिमालय एकेडमी के डायरेक्टर सुरेंद्र राठौर और कराते कोच प्रिंस सरोनिया, शिव प्रजापत आदि ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी