उज्जैन देश

कल प्रातः 10:00 बजे ज्ञापन दिया जाएगा सड़क मोटर एक्ट संशोधन के लिए

जैसा कि आपको यह विदित है कि अभी कुछ दिन पहले ही तपोभूमि चौराहे इंदौर रोड उज्जैन पर जहांगीर पुर निवासी ऋतुराज बना एवं उनके साथी पटवारी की सड़क दुर्घटना में ह्रदय विधारक मृत्यु हुई और आए दिन इसी प्रकार की अन्य घटनाये होती रहती है जिसके विरुद्ध एक अराजनैतिक रैली तरणताल चौराहे से कोठी तक निकाली जाना है जिससे की ऐसी दुर्घटनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता आए एवं घटनाओं में कमी आए।
1. आगामी एक माह में व्यवसायिक प्राप्त ड्राइवर विशेषता यात्री बस ड्राइवर आदि को विशेष शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और प्रमाण पत्र के आधार पर लाइसेंसो की पुनः समीक्षा की जावे।
2. उज्जैन इंदौर सहित सभी मार्गों पर जारी स्थाई अस्थाई सभी मार्गों के जारी परमिटो का निर्धारण किया जावे।
3. व्हिलेबस के अनुसार ही यात्री बसों एवं वाहनों की बैठक क्षमता की स्थिति सुनिश्चित की जावे।
4. बार-बार दुर्घटना करने वाले वाहनों के ड्राइवर एवं बस ऑपरेटरों के ड्राइवर को सूचीबद्ध कर परमिट निरस्त करने की कार्यवाही की जावे।
5. इंदौर उज्जैन सहित सभी उज्जैन शहर को जोड़ने वाले मार्गो से स्टेट हाईवे के दोनों तरफ कम से कम 100 मीटर तक कोई स्थाई अथवा अस्थाई अतिक्रमण निर्माण नहीं किया जावे। ऐसे अतिक्रमण निर्माण को तुरंत हटाकर दंडात्मक कार्यवाही की जावे। चंद्रभान सिंह चंदेल।