देश

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर इंसानियत का संदेश दीया

ईद मिलादुन्नबी पूरी दुनिया के नबी यानी ईश्वर के दूत हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के दुनिया में आने की खुशी के मुबारक मौके पर नई पहल नई सोच के लोगों ने सिविल अस्पताल के हर वार्ड में खाद्य सामग्री वितरित किया गया। सभी मरीज़ों और उनके परिवारजनों से मिलकर स्वास्थ्य लाभ कि प्रार्थना के साथ उन लोगों से भी दुआ की अपील कि देश में तरक़्क़ी, खुशहाली हो,

अमन, भाईचारा और सद्भभाव कायम रहे। इस मुबारक मौके पर संस्था के शाहिद हाशमी ने बताया विगत 5 वर्षों से संस्था इसी तरीके के काम शहर मे कर रही है इस अवसर पर शकेब अख्तर क़ुरेशी, एड.आजम बेग,अफताब रब्बानी, एड.इसराइल खान मंसूरी, एह्तद अंसारी,
डॉ.आरिफ खान, प्रो.मोहम्मद अतीक खान, शाहनवाज खान, बरकत शेख, आरिफ खान, डा.आनिस शेख, नसीर खान, जावेद शेख, इमरान शेख, ई.जाहिद मंसुरी,शाहिद अंसार,जफर खान,वसिम रजा परवेज मोहम्मद एवं इमरान खान द्वारा उपस्थित रहकर सहयोग किया।