सारंगपुर

नपा ने पॉलिथीन जप्ती अभियान चलाया

सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारंगपुर महेश कुमार सक्सेना द्वारा पॉलिथीन जप्ती अभियान चलाया गया जो राज्य शासन एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर सारंगपुर की दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें 3100/- रुपये की चालानी कारवाही करते हुए  पुष्पद 23 किलो व अतीक अन्सारी 53 किलो  व सूरज पुष्पद 2 किलो कुल लगभग 78 किलो पॉलिथीन जप्त की गई एवं दुकानदारों को पॉलिथीन का उपयोग नही करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त अभियान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सक्सेना एवं स्वच्छता शाखा प्रभारी सतीश कण्डारे द्वारा चलाया गया साथ ही सभी लोगों को सूचित किया गया है कि कार्रवाई निरंतर जारी रहेंगी।वही सक्सेना की उपस्थिति में सुअर पालको द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर पालिका का सहयोग करते हुए आवारा सुअरो की बड़ी गाड़ी नंबर एच आर 58 बी 4671 में 310 सुअर भरकर नगर से बाहर करवाया गया । गाड़ी के साथ स्वयं नगर पालिका अधिकारी सक्सेना ब्यावरा तक गए और गाड़ी को नगर से बाहर करवाया। सुअर पालको द्वारा कहा गया कि ये अभियान निरंतर जारी रहेगा और सुअर पालको द्वारा ये भी आश्वासन दिया जल्द से जल्द नगर को सुअरो से मुक्त करवाएंगे। उक्त कार्यवाही में नपा कर्मचारी मौजूद थे।