दिल्ली देश

कन्हैया कुमार बोले- हर पेशे के अपराधियों को अपने फायदे के लिए संरक्षण देती है सरकार

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि जब मेरे ऊपर हमला हुआ था तो वकीलों और पुलिस के आलाकमान का सरकार ने इनाम दिया था. इसलिए ही हम आज भी किसी पेशे के खिलाफ नहीं बल्कि न्याय के पक्ष में खड़े हैं।

नहीं थम रहा पुलिस-वकील विवाद, आज होनी है सुनवाई

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर रखी अपनी बात

तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को पुलिस-वकील के बीच हुई झड़प का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को पुलिस जवानों के प्रदर्शन के बाद बुधवार को वकीलों का उग्र प्रदर्शन जारी है. वकीलों ने जिला अदालतों में काम ठप किया और पुलिस जवानों पर कार्रवाई की मांग उठाई. आज दिल्ली हाईकोर्ट में तीस हजारी विवाद पर सुनवाई भी होनी है. इस पूरे मामले को लेकर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कई ट्वीट किए हैं।

कन्हैया कुमार ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये बात सच है कि जब वकीलों के वेश में कुछ गुंडों ने कोर्ट परिसर में मेरे ऊपर और मीडिया वालों पर जानलेवा हमला किया था, तब ज्यादातर पुलिसवाले तमाशा देख रहे थे. लेकिन उस दिन कुछ पुलिसवालों ने ही अपनी जान पर खेलकर मुझे बचाया भी था।

उन्होंने कहा कि जब मेरे ऊपर हमला हुआ था तो वकीलों और पुलिस के आलाकमान को सरकार ने इनाम दिया था. इसलिए ही हम आज भी किसी पेशे के खिलाफ नहीं बल्कि न्याय के पक्ष में खड़े हैं. मेरा व्यक्तिगत अनुभव कहता है कि राजनीति हर पेशे के अपराधियों को अपने फायदे के लिए संरक्षण देती है,  इसलिए अपराध के खिलाफ बोलिए, किसी पेशे के खिलाफ नहीं।