FB पर पोस्ट की थी PM मोदी की गलत फोटो, अब सोशल मीडिया यूज करने पर बैन
जेबिन चार्ल्स ने फेसबुक पर जब प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की तो उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता नानजिल राजा ने वडेसरी पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
- पीएम मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ करके फेसबुक पर की थी पोस्ट
- आरोपी ने लिखित हलफनामा दाखिल कर स्वीकार की अपनी गलती
तमिलनाडु के रहने वाले दो लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना भारी पड़ गया. पीएम मोदी के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट शेयर करने के मामले में मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने कन्याकुमारी के जेबिन चार्ल्स और मदुरई के महादेव की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर एक साल के लिए बैन लगा दिया है।
अग्रिम जमानत लेने के लिए उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में हलफनामा देते हुए कहा कि वह अगले एक साल तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेंगे. जस्टिस जीआर स्वामीनाथन ने कहा कि अगर वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए पाए गए तो अभियोजन पक्ष उनकी अग्रिम जमानत रद्द करने के लिए अदालत का रुख कर सकता है।
लिखित हलफनामा जमा करने के बाद मिली जमानत जस्टिस स्वामीनाथन ने जेबिन को लिखित हलफनामा भी कोर्ट में देने के लिए कहा. जेबिन ने मद्रास हाईकोर्ट में लिखित हलफनामा दिया, जिसके बाद उन्हें अग्रिम जमानत दी गई।
क्या है पूरा मामला?
इसी साल अक्टूबर में जेबिन चार्ल्स ने फेसबुक पर जब प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की तो उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता नानजिल राजा ने वडेसरी पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंचा और उन्हें अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा।
चार्ल्स ने जताया दुख, मांगी माफी
चार्ल्स ने प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में दुख जताया और कहा कि किसी भी नागरिक को प्रधानमंत्री का अपमान करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि वह आपत्तिजनक तस्वीर को लेकर स्थानीय अखबार में माफीनामा जारी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि चार्ल्स ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से पोस्ट शेयर नहीं की थी।