नवनिर्वाचित अध्यक्षों का स्वागत…..
उज्जैन. मालवा खंड गुजराती रविदास समाज के निर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम राठौर दानीगेट धर्मशाला अध्यक्ष मुकेश पंचोली और नंदराम लाइनमैन का ग्राम ढाबला गोरी में गोविंद राज गहलोत के निवास पर आयोजित समारोह में सम्मान एवं स्वागत किया गया. इस दौरान पूर्व पार्षद बाबूलाल बाघेला रामसिंह गहलोत, जगदीश गुजराती, राजू चोरड़िया, मुकेश मकवाना, अशोक सूर्यवंशी, भारत परमार, संजय बेगाना, ईश्वर परिहार, ओम प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे. जानकारी जगदीश गुजराती ने दी