गायत्री महायज्ञ में आहुति प्रदान करने वाले श्रद्धालुओं को गायत्री मंत्र लेखन की कापियां एवं सतसाहित्य भेंट किया
देवास । गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ देवास के तत्वावधान में आवास नगर स्थित शिव मंदिर परिसर में संगीतमय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ जिसमें आहुति प्रदान करने वाले श्रद्धालुओं को गायत्री परिवार द्वारा गायत्री मंत्र लेखन की कापियां एवं सदसाहित्य भेंट किया गया । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि रविवार को सुबह 09 बजे आवास नगर में गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओं द्वारा संगीतमय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया । श्रीवेदमाता गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी, वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा एवं देवोआव्हन कर गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने आचार्य पं. श्रीराम शर्मा द्वारा बताए गये जीवन सूत्र अपनाने का संकल्प लिया एवं सबके मंगल जीवन के लिए गायत्री महायज्ञ में आहुतियां प्रदान की गई । गायत्री शक्तिपीठ देवास की देव कन्याओं ने यज्ञ के दौरान कहा कि गायत्री यज्ञ से हमारे मानसिक विकारों का नाश होता है एवं सद्गुणों व नए अच्छे संकल्पों का हमारे जीवन में समावेश होता है । महायज्ञ में शामिल उत्साही परिजनों को गायत्री परिवार से जुडऩे की विधा भी बताई ओर उन्हें नित गायत्री मंत्र से जुडऩे की अपील भी की गई । गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ ने आयोजन में गृह गृह यज्ञ की संक्षिप्त विधि भी बताई ओर इसे नगर नगर, गांव गांव में सफल बनाने की योजना भी समझाई । गायत्री महायज्ञ आयोजन को सफल बनाने में आवास नगर के स्थानीय कार्यकर्ता गजानंद दुबे, रमेशचन्द्र नागर, भवानीप्रसाद साहू, शकुन्तला शर्मा, उर्मिला सोनी, प्रहलादसिंह सोलंकी, हजारीलाल चौहान, सालिग्राम सकलेचा सहित आवास नगर के कई परिजनों का विशेष सहयोग रहा साथ ही आवास नगर की महिला मंडल का भी सराहनीय सहयोग रहा । गायत्री महायज्ञ का संचालन गायत्री शक्तिपीठ संगीत टोली की देवकन्याओं द्वारा किया गया ।