देवास

म.प्र. औद्योगिक पेंशनर संघ ने सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी व भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को दिया ज्ञापन

देवास। म.प्र. आद्योगिक पेंशनर संघ के उपाध्यक्ष शशिकांत वझे के नेेतृत्व में औद्योगिक पेंशनर संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमें कोषाध्यक्ष गिरधर शर्मा, बाबूलाल गेहलोद, बलवंतराव घाडग़े, शैलेन्द्र चौधरी ने पेंशन बढ़ोतरी हेतु विगत सिफारिशों के चलते सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी से मिला जिन्हें पेंशन संबंधी समस्त कार्यवाही से अवगत कराया गया। भगतसिंह कोशियारी कमेटी की राज्य सभा में लंबित सिफारिश रिपोर्ट नं. 147 जिसमें 3 हजार रूपये न्यूनतम पेंशन व 3 हजार रूपये डीए को जोडऩे का उल्लेख है एवं हैदराबाद में सीबीटी की मीटिंग हुई थी उससे भी अवगत कराया गया। वर्ष 2013 से 2018 तक की समस्त कार्यवाहियों का स्मरण कराया गया। सांसद श्री सोलंकी नेे आगामी माह 18 नवम्बर को लोकसभा सत्र में श्रम मंत्री संतोष गंगवार से चर्चा हेतु प्रतिनिधि मण्डल को दिल्ली मीटिंग हेतु बुलाने का आश्वासन दिया । इसी तारतम्य में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर जाकर प्रतिनिधि मण्डल मिला तथा उन्हें भी समस्त कार्यवाहियों से अवगत कराया। पूर्व में केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार जब इंदौर आए थे तब श्री विजयवर्गीय के समक्ष ज्ञापन दिया गया था जिसमें समस्त पेंशन बढ़ोतरी की सिफारिशों को लागू करना था। इस पर श्री विजयवर्गीय नेे विशेष रूप से यह आश्वस्त किया कि शीघ्र ही श्रम मंत्री संतोष गंगवार से मिलकर लोकसभा सत्र के दौरान इस प्रकरण को अनिवार्य रूप से उठाया जाएगा। आगामी नवम्बर में देवास सांसद श्री सोलंकी व श्री विजयवर्गीय से मुलाकात के लिए शीघ्र ही म.प्र. पेंशनर संघ के प्रतिनिधियों को मुलाकात के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा। गिरधर शर्मा ने बताया कि 5.12.2019 को दिल्ली के जंतर मंतर मैदान पर प्रात: 11 बजे दो दिवसीय राष्ट्रीय धरना आंदोलन रखा गया है। जिसमें देश के समस्त पेंशनर उपस्थित होंगे।