देश विदेश

पाकिस्तान ने गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व पर जारी किया सिक्का

पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सिक्का जारी किया है. पाकिस्तान ने यह फैसला तब किया है जब बीते सप्ताह भारत के साथ करतारपुर कॉरिडोर पर सिखों के लिए मुफ्त धार्मिक वीजा पर समझौता पर हस्ताक्षर हुए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर का 9 नवंबर को उद्घाटन करेंगे.

  • गुरु नानक देव पर पाकिस्तान ने जारी किया सिक्का
  • पाकिस्तानी करेंसी में 50 रुपये है सिक्के की कीमत
  • डाक टिकट भी जारी करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सिक्का जारी किया है. पाकिस्तान ने यह फैसला तब किया है जब बीते सप्ताह भारत के साथ करतारपुर कॉरिडोर पर सिखों के लिए मुफ्त धार्मिक वीजा पर समझौता पर हस्ताक्षर हुए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर का 9 नवंबर को उद्घाटन करेंगे.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किये जाने बाद भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बावजूद दोनों देशों ने करतारपुर कॉरिडोर पर सहमति जताई है. करतारपुर कॉरिडोर सिख धर्मावलंबियों के अहम मायने रखता है. करतारपुर में ही गुरु नानक देव ने अपनी जिंदगी के आखिरी साल गुजारे थे.