पड़ाना की घटना को लेकर तीसरे दिन भी रहा बाजार बंद
सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) समीप पड़ाना कस्बे में मंगलवार को जाम को लेकर हुए विवाद एवं उपद्रव के दौरान घटना के तीसरे दिन गुरुवार को भी व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकान विरोध स्वरूप बंद रखकर विरोध जताया तथा नगर का पूरा बाजार सुनसान नजर आ रहा था। माहौल जैसे नगर के बाजार में कर्फ्यू लगा हो जैसे नजारा दिखने लगा तथा सारंगपुर थाना प्रभारी रविंद्र चावरिया एसआई बृजमोहन शर्मा सहीत नगर में सतत निगरानी करते हुए दिखे। वही नगर में उक्त विवाद के चलते बाजार बंद होने से लगने वाले शासकीय एवं अर्ध शासकीय संस्थाओं के स्कूलों में पढ़ने के लिए बच्चे भी नहीं पहुंच पाए तथा इसका असर गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार पर भी पड़ा कई व्यापारियों को बाहर से आने के बाद वापस सामग्री सहित लौटना पड़ा तथा सब्जी खरीदने वाले दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं दिन भर नगर में अतिक्रमण हटाने की चर्चा चलती रही तथा नगर में हुई घटना की जानकारी लगने के बाद एसडीएम एस एल सोलंकी, तहसीलदार निमिषा पांडे के द्वारा नगर के पूरे बाजार का निरीक्षण किया गया एवं दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने की बात कही तथा ग्राम पंचायत सचिव एवं हल्का पटवारी के द्वारा भी नगर में घूम कर के दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाने की बात कही क्योंकि आए दिन नगर के मेन बाजार सहित सड़कों पर किए गए अतिक्रमण एवं सकरा सड़क मार्ग होने के कारण आए दिनों वाहनों को निकलने में जाम लगने के दौरान वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के दौरान झगड़ा होता रहता है।