युरिया खाद की कालाबाजारी बंद करने हेतु जिलाधीश से भेंट
देवास। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम मुकाती एवं युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड के नेतृत्व मे जिलाधीश श्रीकांत पाण्डे को आवेदन दिया गया आवेदन मे कहा गया कि देवास जिले मे युरिया खाद की मांग अनुसार किसानो को युरिया उपलब्ध नही हो पा रहा है नये नियमानुसार युरिया खाद ग्रामीण अंचलो की सहाकरी संस्थाओ एवं शहर की निजी दुकानों पर पहुंचाया जा रहा है। देवास शहर की निजी दुकानों पर किसानो को युरिया के अलावा अन्य खाद खरीदने की शर्त पर ही युरिया खाद दिया जा रहा है। अन्य ाद जो कि सहकारी कीमत से अधिक मूल्य मे दिया जा रहा है। किसानो द्वारा अगर युरिया में अलावा अन्य खाद नही लिया जाता है तो दुकानदार किसानो को सिर्फ युरिया देता है तो युरिया की लागत मूल्य से दो से तीन गुना पैसा नीजी दुकानो के द्वारा लिया जा रहा है।
नये नियमानुसार ग्रामीण अंचल की सहकारी संस्था में युरिया खाद पहुंचाया जा रहा है जो बाद मे सहकारी संस्था मे जाता है उस खाद को गांव मेब डे खातेदार की संस्था की मिलीभगत करके दे दिया जाता है जिससे की छोटे छोटे खातेदार एवं अन्य किसान जिनका सहकारी संस्था में खाता नही है उन्हें नही दिया जाता है। अतः महोदय से निवेदन है कि सहकारी अधिकारी की निजी दुकान पर निगरानी हेतु समय समय पर दुकानों पर पहुंचाया जावें एवं कालाबाजारी का पता लगाकर निजी दुकान एवं सहकारी संस्थाओं पर अधिकारी को कालाबाजारी पर सख्त कार्यवाही का आदेश दिया जावे एवं दोषियों पर कार्यवाही की जावें।
आवेदन देने के बाद जिलाधीश महोदय द्वारा पी.एम.ओं. श्री भार्गव से तत्काल फोन पर बात कर कहा गया की कि किसानो कि समस्या का निराकरण किया जाए पी.एम.ओं. से भेंट डी.एम.ओं. भार्गव ने कहा कि युरिया अधिक मात्रा मे है किसानो को परेशान होने की जरूरत नही है और जो कालाबाजारी हो रही है उसे रोकने के लिए नीजी दुकान पर एक एक अधिकारी की नियुक्ति कर उनकी निगरानी मे नीजी दुकान पर युरिया वितरीत की जाएगी
आवेदन देने मे नौसाद पटेल, मोहित राठौड, इमरान पटेल, मनोहर पंवार, पंकज सेंधव, अनुपम टोप्पो, अमर जलोदिया आदि उपस्थित थें