Uncategorized

*50 हजार जीवनशैली, मधुमेह , ह्रदयरोग, सामान्य रोग  आधारित  निःशुल्क पुस्तको का वितरण लक्ष्य

चले गाँव की ओर के लक्ष्य के साथ श्री चिकित्सासंसार पारमार्थिक न्यास ने गत दिवस उज्जैन जिले के ग्राम बघेरा में  ह्रदय रोग, मधुमेह और पेट रोग पर सलक्ष हॉस्पिटल लक्ष्मीपुरा के सहयोग से निःशुल्क  चिकित्सा सेवा शिविर लगाया ।इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में डॉ एस के पाठक ने सेवाएं प्रदान की ।शिविर में चिकित्सा परामर्श के साथ साथ ब्लड शुगर , ब्लड प्रेशर और वजन की जांच सेवा निःशुल्क प्रदान की गई ।साथ ही बहुत ही कम शुल्क वाली दवाइयों के परामर्श  और उपलब्धता द्वारा ऐसे प्रयास किये गए जिससे उन्हें शिविर द्वारा  पूर्ण आराम मिले ।शिविर लाभार्थियों को  आवश्यक्ता पड़ने पर 15 दिन के अंदर डॉक्टर्स के निःशुल्क  परामर्श की सुविधा भी दी गई ।अगला शिविर 4 नवबंर को ग्राम दोनता जिला उज्जैन और 10 नवम्बर को मक्सी जिला शाजापुर  में रखा गया है । सभी ग्रामवासियों को स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता आधारित 52 पेज की पुस्तक निःशुल्क ट्रस्ट अध्यक्ष  अशोक खण्डेलवाल द्वारा वितरित की गई।