उज्जैन देश

दीपज्योति वेलफेयर सोसायटी ने जरूरमंद बच्चों को बांटे कपड़े,मिठाई और चॉकलेट

उज्जैन।कहते हैं कि पाने की खुशी से ज्यादा ख़ुशी देने या अपने हिस्से की खुशियां बांटने में में होती है। जी हाँ देने की इसी खुशी को दीपज्योति वेलफेयर सोसायटी और लिटिल स्टार प्ले स्कूल ग्रुप इन्जॉय कर रहा है और अपने हिस्से की खुशियों में कुछ खुशियां उन जरूरतमंदों के बीच बांट रहा है जिन्हें वाकई में इन खुशियों की जरूरत है। दरअसल
लिटिल स्टार प्ले स्कूल व दीपज्योति वेलफेयर सोसाइटी नानाखेड़ा द्वारा इन दिनों “जॉय ऑफ गिविंग” कैम्पेन चलाया जा रहा है। अपने खुशियां दूसरों के बीच बांटने के इस कैम्पेन के अन्तर्गत गुरुवार को गरीब व जरूरतमंद 151 बच्चो को नए कपड़े, मिठाई, बिस्कुट व चॉकलेट का वितरण किया गया। इस दौरान आयोजित “जॉय ऑफ गिविंग” कार्यक्रम का शुभारंभ जूना अखाड़े के  महामंडेश्वर स्वामी श्री शैलेषानंद जी महाराज ने किया। जबकि विशेष अतिथि महंत गुप्तगिरी जी महाराज, महापौर मीना जोनवाल, डॉ सनवर पटेल , पार्षद दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी थी। संस्था अध्यक्ष दीपक जैन और स्कूल डायरेक्टर बबीता पाराशर के मुताबिक इस दौरान 21 महिलाओं को भी साड़ियां एवं मिठाई भी बांटी गई। इस अवसर पर राकेश पासी, रोशन पासी,राजेश कोरान्ने,राहुल पंड्या, गौरव दवे,गौरव शर्मा  सोसायटी सदस्य एवम स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।