उज्जैन देश

राजस्‍थान के महामहिम राज्‍यपाल ने वर्ल्‍ड ऑफ रिकॉर्डस् का सर्टिफिकेट मंदिर प्रबंध समिति को प्रदान किया

    राजस्‍थान के महामहिम राज्‍यपाल श्री कलराज मिश्र  ने किये भगवान श्री महाकालेश्‍वर के दर्शन

 उज्जैन। अपने उज्‍जैन प्रवास के दौरान राजस्‍थान के महामहिम राज्‍यपाल श्री कलराज मिश्र ने श्री महाकालेश्‍वर मंदिर पहुंचकर सपरिवार श्री महाकालेश्‍वर भगवान का पूजन-अर्चन किया। पूजन पं. दिनेश पुजारी एवं पं. रमण त्रिवेदी द्वारा संपन्‍न कराया गया । पूजन के पश्‍चात महामहिम राज्‍यपाल द्वारा श्री महाकालेश्‍वर मंदिर स्थित यज्ञशाला में महामृत्‍युंजय जप की पूर्णाहुति का हवन किया गया। इस दौरान कलेक्‍टर एवं अध्‍यक्ष श्री शशांक मिश्र, एस.पी. श्री अतुलकर, प्रशासक श्री एस.एस.रावत, उपप्रशासक श्री आशुतोष गोस्‍वामी, सहायक प्रशासक श्री चन्‍द्रशेखर जोशी आदि उपस्थित थे।

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर देश ही नहीं विश्‍व स्‍तर पर अपनी पहचान लिये हुए है। 12 ज्‍योतिर्लिंगों में से एकमात्र दक्षिण मुखी ज्‍यातिर्लिंग श्री महाकालेश्‍वर मंदिर को समय -समय पर विभिन्‍न अवार्ड प्राप्‍त हो चुके है, जिसमें वर्तमान में मध्‍य प्रदेश में एकमात्र श्री महाकालेश्‍वर मंदिर को स्‍वच्‍छ धार्मिक स्‍थल की श्रेणी में स्‍वच्‍छ ऑईकॉनिक स्‍थल का अवार्ड भी प्राप्‍त है।

     विश्‍व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्‍वर मंदिर पौराणिक, पुरातात्विक महत्‍व के साथ सर्वाधिक श्रद्धालु एवं विदेशी पर्यटकों के लिए आगमन का केन्‍द्र बिन्‍दु रहा है। श्री  महाकालेश्‍वर मंदिर को वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकॉर्डस् लंदन द्वारा प्रदत्‍त सर्टिफिकेट राजस्‍थान के महामहिम राज्‍यपाल श्री कलराज मिश्र जी के हस्‍ते श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्‍टर श्री शशांक मिश्र को प्रदान किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, प्रशासक श्री एस.एस. रावत, विधि अधिकारी श्री साकेत व्‍यास आदि उपस्थित थे।