संस्कार भारती रंगोली कार्यशाला संपन्न
देवास। ललित कलाओं एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा अपनी शैली की रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला में संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बांकेलाल गौड़ ने कहा इस रंगोली कला से ही भारतीय संस्कृति परंपरा के अनुरूप त्योहारों उत्सवों में बनाकर धार्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण के साथ सौन्दर्य पूर्ण उत्साह उमंग के साथ भारतीय परंपराओं को समाज में पुन: मूल भाव में स्थापित किया जा सकता है । कार्यक्रम में अखिल भारतीय वनवासी कला आयाम प्रमुख डॉ. रामवीर सिंह कुशवाह, आभा सिंह बिहार क्षेत्र के संगठन मंत्री वेद प्रकाश शर्मा के साथ संस्कार भारती मध्य क्षेत्र संगठन मंत्री प्रमोद झा ने संस्कार भारती रंगोली शैली प्रशिक्षण तथा सुंदर बनाई रंगोली की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्कार भारती के संस्थापक तथा प्रथम अखिल भारती महामंत्री पद्मश्री डॉ विष्णु श्रीधर वाकणकर जन्मशती के अंतर्गत आयोजित से 23 नवंबर को होने वाले मुख्य कला संगम कार्यक्रम मे सहयोग एवं गति मिलेगी । कार्यक्रम का प्रारंभ देवास के चित्रकार एवं सुप्रसिद्ध रंगोली कलाकार मनोज पवार की अध्यक्षता में तथा समाज सेवी हंसा सोनी, श्यामा पोतेकर, मनोरमा सोलंकी, प्राचार्य भोलाराम भारद्वाज, प्रांतसंगठन मंत्री प्रकाश पवार, मातृशक्ति चंद्रकला रघुवंशी, कल्पना नाग, माधवानंद दुबे, इंदौर से आई प्रशिक्षक यशस्वी अग्रवाल, कविता सिसोदिया, वैशाली अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा पूजन के साथ मनोज पवार द्वारा डिमोस्टेशन के रूप में सुंदर नेचर रंगोली बनाकर किया गया। इसके बाद प्रशिक्षक यशस्वी अग्रवाल, कविता सिसोदिया द्वारा रंगोली की तकनीक को बताते हुए सांस्कृतिक धार्मिक प्रतीक चिन्हों को बिंदु व रेखाओं के द्वारा विभिन्न तकनीकों से बनाने का अभ्यास सिखाते हुए करवाया। इसमें सभी उपस्थित बाल एवं बड़े वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों ने बहुत उत्साह के साथ सीखते हुए रंगोली बनाई। आखिरी सत्र में प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मिलकर बड़ी रंगोली का सीखी गई सुंदर तकनीकों तथा रंग संयोजन के सांथ रंगोली बनाई गई । कार्यक्रम में रोहित सोनी, अमित जैन, वैशाली अग्रवाल, शशिकांत वझे, दीपमाला पवनीकर, प्रवीण भूरिया, मुकेश निगम, मूलचंद आदि का सराहनीय सहयोग रहा । प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर धनंजय गायकवाड, विकास गिरी, मिलिंद जाधव, नितेश सेन, रवि जायसवाल सहित बड़ी संख्या में रंगोली प्रेमी उपस्थित रहे। संचालन मीनाक्षी दुबे ने किया तथा आभार डॉ रमेश सोनी ने माना।