देश

स्पोर्ट्स में करियर के हैं ये शानदार मौके, मिलती है जबर्दस्त सैलरी

अगर आप खिलाड़ी के तौर पर करियर नहीं बना पाते हैं तो भी आप खेल की फील्ड में जा सकते हैं। खेल की फील्ड में कई और करियर हैं जैसे इवेंट मैनेजर, फिजिशन वगैरा। इनको भी अच्छी सैलरी मिलती है। आइए आज आपको करियर के इन ऑप्शन के बारे में ही बताएंगे…कोई खिलाड़ी कितना ही प्रतिभाशाली क्यों न हो, उसको एक मार्गदर्शक की जरूरत पड़ती है जिसको कोच कहते हैं। कोच किसी खिलाड़ी की प्रतिभाओं को निखरता है और उसे अच्छा परफॉर्म करने में मदद करता है।किसी खेल कार्यक्रम के आयोजन में काफी पैसा और इंसानी श्रम लगते हैं। इवेंट मैनेजर की जिम्मेदारी होती है कि खेल कार्यक्रम के आयोजन में किसी तरह की रुकावट या समस्या का सामना नहीं करना पड़े।फिट रहने के लिए खिलाड़ी फिटनेस के मंत्र पर अमल करता है। खेलते समय कई बार उनको चोट लग जाती है या दर्द होता है तो उसकी देखरेख फिजिशन द्वारा की जाती है। फिजिशन उनको फिट रहने में मदद करता है।कोई भी खिलाड़ी या टीम एक पब्लिक फिगर बन जाते हैं। पब्लिक में उनकी इमेज बनाने के लिए पब्लिक रिलेशन एग्जिक्युटिव्स की जरूरत होती है। ऐसे में पीआर एग्जिक्युटिव्स के लिए स्पोर्ट्स फील्ड में काफी मौका होता है।खेल के मैदान की गतिविधियों को कैमरे में कैद करना भी एक करियर है। अलग-अलग चैनलों और न्यूज पेपरों द्वारा अपने फोटोजर्नलिस्ट को फील्ड में भेजा जाता है ताकि वहां खिलाड़ियों की, खेल गतिविधियों की, दर्शकों और मैदान की तस्वीर ली जा सके।