यूटेट परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी
यूटेट परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर 2019 को किया जा रहा है और ऐडमिट कार्ड परीक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। इसलिए परीक्षा से पहले इसे जरूर डाउनलोड कर लें। बिना ऐडमिट कार्ड के आवेदक को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकता है इसलिए ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले इन्हें तैयार कर लें।बता दें कि किसी भी आवेदक को ऐडमिट कार्ड डाक या ईमेल के जरिए नहीं भेजा जाएगा। आवेदक को इसे ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड करना होगा। 6 नंवबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में दो पेपर्स होंगे। पेपर 1 पास करने वाले आवेदक प्राइमरी कक्षाओं तक पढ़ा सकते हैं जबकि पेपर 2 पास करने वाले आवेदक 5-8 कक्षा तक पढ़ा सकते हैं।