सुश्री तोषी वाडिया को डॉक्टरेट की उपाधि
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा जीव विज्ञान संकाय के विषय माइक्रोबायोलॉजी में पीएच.डी. की उपाधि तोषी वाडिया को प्रदान की गई है। इनके शोध का शीर्षक स्टडी ऑन द प्रोडक्शन एंड कैरक्टराइजेशन ऑफ एक्स्ट्रासेलूलर लाइपैसेस फ्रॉम द साइल फंजाई था । इन्होंने अपना शोध कार्य डॉक्टर सुधीर कुमार जैन रीडर माइक्रोबायोलॉजी अध्ययन शाला के निर्देशन में किया है। डॉ. तोषी की इस उपलब्धि पर पी सी बेरवा, अशोक कुमार वाडिया, आशा वाडिया व नितेश बाडिया सहित स्नेही जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।