उज्जैन

मुख्यमंत्री निकाह सम्मेलन में दुल्हन को गीले-सूखे कचरे के डस्टबिन का मिलेगा तोहफा

उज्जैन। ग्लोबल एजुकेशन व नगर पालिक निगम के सहयोग से २० अक्टूबर को होटल इम्पीरियल में मुख्यमंत्री निकाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें २५ जोड़े शामिल होंगे। उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट मुख्य अतिथि होंगे।
निकाह सम्मेलन की विशेषता यह होगी कि इसमें स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। सम्मेलन में प्लास्टिक के डिस्पोजल प्रतिबंधित रहेंगे। दुल्हन को गीले-सूखे कचरे के डस्टबिन का तोहफा व कपड़े की थैली दी जाएगी। स्वच्छता के संदेश के साथ सभी का निकाह सम्पन्न होगा। सम्मेलन की मेजबानी आबिद मीर, नासिर बेलीम पत्रकार, शफीक मंसूरी, अयूब साहब, नदीम मंसूरी, शरीफ खान, गुलरेज खान, नदीम इकबाल, शगिर हाफिज, इकबाल गांधी, नवाब खान आदि होंगे।