भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या
गवली मोहल्ले में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दशा माता जी का भंडारा एव नवचंडी महायज्ञ के अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या के साथ सम्पन्न हुआ । एक से एक मधुर भजनों पर भक्त झूमते नाचते रहे भजन बेटा जो बुलाये माँ को आना चाहिए… बिगड़ी मेरी बना दे …मेरी मैया के नो दिन बहार के जैसे भजनो पर भक्त भाव विभोर हो गए कार्यक्रम में प्लास्टिक के उपयोग नही करने हेतु सभी भक्तो ने संकल्प लिया माँ की आराधक भूरी देवी भी पूरे समय मंच पर उपस्थित रही । इस अवसर पर लगभग पांच हजार भक्तो ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयसिंह ठाकुर पूर्व महापौर ,राजेश यादव पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, रेखा वर्मा पूर्व महापौर,ओम जोशी नगर मण्डल अध्यक्ष भाजपा, सुमेरसिंह ठाकुर अध्यक्ष समता सहकारी बैंक,राजीव खंडेलवाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा,मनीष सेन नेता भाजपा पार्षद दल,संजय दायमा पार्षद,चंद्रपाल सोलंकी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस,धर्मेंद्रसिंह बैसनगर महामंत्री सीनियर भाजपा,सत्यनारायण वर्मा पार्षद ,संतोष पंचोली नगर महामंत्री सीनियर मण्डल,सुधीर शर्मा जिला प्रवक्ता कांग्रेस,संजय शुक्ला जिला अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज,मनीष डांगी नगर महामंत्री जूनियर मण्डल भाजपा,अजय अग्रवाल नगर उपाध्यक्ष सीनियर मण्डल भाजपा, नरेंद्र सोलंकी, सुमेरसिंह दरबार जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,विमल शर्मा जूनियर मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा, राजेन्द्र संघवी अध्यक्ष पोरवाल समाज,सोमेश्वर युवा मंच,लोकेश्वर सेवा समिति एवं वाल्मीकि समाज भवानी सागर,श्री बाल हनुमान सेवा समिति रेवाबाग,राजा महाँकाल सेना रेवा बाग,जय माँ चामुण्डा क्लब रेवाबाग,जय भोले की सेना,कृष्णपुरा संघ,नाथ सम्प्रदाय,लूनिया समाज,खटीक युवा संगठन,संस्था चामुंडेश्वरी,गोल्डन क्लब,युवा भारती सेवा समिति टेकरी माता पेढ़ी के सदस्यों और आसपास क्षेत्रों से समाजो के भक्तजनों ने पधारकर माता के भजनों से साथ भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया । आभार यादव समाज की और से क्षेत्रीय पार्षद राजेश यादव,नंदू काका (दशा माता सेवा समिति),नंदकिशोर यादव पहलवान समाज अध्यक्ष,महेश यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गवली यादव समाज,लेखराज यादव,संतोष यादव उमेश गवली, सुनील यादव ,विष्णु यादव एडव्होकेट,छोटू यादव ,सुरेश भैय्या रेवाबाग,कपिल यादव,और समाज के वरिष्ठजनों एवं युवा साथियों ने माना।