आद्य गौड़ ब्राह्मण समाज ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मदनलाल दीक्षित की २५वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
उज्जैन। रामघाट निकट स्थित श्री सिद्धबालाजी मंदिर (बगीची) में १३ अक्टूबर को आद्य गौड़ ब्राह्मण समाज ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मदनलाल दीक्षित की २५वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। स्थापना से लेकर वर्तमान तक न्यासी बने सभी उपस्थित २५ न्यासियों को माला पहनाकर, स्मृति-चिह्न व पूर्व अध्यक्ष लेखक रमेश दीक्षित रचित उज्जयिनी के ८४ महादेव पुस्तक भेंट की गई।
कार्यक्रम का आरंभ समाज की ही अद्भुत प्रतिभावान 3 वर्षीय बालिका शंजन के पूजन के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम को ख्यात सर्जन डॉ. उमेश शर्मा, लोक अभियोजक प्रमोद चौबे, रमेश दीक्षित, वर्तमान अध्यक्ष सतीश शर्मा, दिनेश शर्मा (मुंबई), गायत्री शर्मा आदि ने संबोधित करते हुए इस प्रसंग की सराहना की। रमेश दीक्षित ने पिता की स्मृति में २५ कम्बल ट्रस्ट अध्यक्ष सतीश शर्मा को भेंट किए।
पूर्व में देव प्रतिमाओं को माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ट्रस्टीगण, समाजबंधु व मातृशक्ति उपस्थित थे। संचालन राजेश गंधरा ने किया। आभार तृप्ति शर्मा ने माना।