उज्जैन

जीवन खेड़ी के समीप है मां करवा चौथ का मंदिर

उज्जैन. ग्राम जीवन खेड़ी के समीप बायपास से कुछ दूरी पर मां करवा चौथ का मंदिर है. इस मंदिर की विशेषता यह है कि इसके पट वर्ष में सिर्फ एक बार करवा चौथ के दिन खोले जाते हैं. यहां पर दर्शन करने आने वाली सुहागिन महिलाओं को मंदिर के संस्थापक डॉ केसी नागवंशी और  उषा नागवंशी द्वारा मां कामाख्या का सिंदूर सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक निशुल्क ग्रुप से वितरित किया जाता है. मां कामाख्या का सिंदूर लेने के लिए डॉक्टर नागवंशी अपनी पत्नी के साथ प्रतिवर्ष असम जाते हैं और मां कामाख्या का मंदिर से सिंदूर लेकर आते हैं .