उज्जैन

महाभंडारे में प्लास्टिक का बहिष्कार करने की शपथ भी दिलवाई

उज्जैन. अम्बेमाता मन्दिर मोहननगर तिराहा अगररोड पर नवरात्रि के समापन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार महाभण्डारे का आयोजन किया गया. अम्बेमाता मन्दिर सामाजिक विकास समिति के तत्वावधान में कन्यापूजन कर समिति संरक्षक श्री पारस जैन, श्री केशर सिंह पटेल, अध्यक्ष श्री राजू साहू, पुजारी श्री अनिरुद्ध पाण्डे, रामचन्द्र वर्मा, नितिन पाटीदार, पुरषोत्तम मगरे (पप्पा भैया), राजेश सेठी, मोहनलाल घुरैया, दीपक राय, सचिन भदौरिया, मनोज राठौर, राकी भदौरिया, गिरीश पाटिदार, प्रेम मीणा, रॉकी भदौरिया, योगेंद्र शेलेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र सहित समिति के सभी सदस्यों की उपस्तिथि में प्रतिवर्षानुसार महाभण्डारे का प्रारम्भ हुवा जहाँ हजारों श्रद्धालुओ ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इसअवसर पर वनटाइम यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की शपथ भी दिलवाई गई।