देवास

14 अक्टूबर को होगा विराट कवि सम्मेलन

देवास।  शहर जिला कांग्रेस के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एक पखवाड़े के रूप में 2 अक्टूबर से मनाई जा रही है ।इसी के अंतर्गत एक विराट कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि 14 अक्टूबर 2019  सोमवार को रात्रि 8:30 बजे, सयाजी द्वार पर शहर जिला कांग्रेस के द्वारा एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा एवं हात्पिप्ल्या विधायक मनोज चौधरी उपस्थित रहेंगे। कवि सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध कवि भाग लेंगे जिनमें संपत सरल व्यंग्यकार जयपुर, जानी बैरागी हास्य धमाका , कुंवर जावेद गीतकार कोटा राजस्थान श्री रणजीत सिंह राणा ओजस्वी कवि भीलवाड़ा ,शुभम त्यागी मेरठ  अकबर ताज खंडवा अपनी रचनाएं सुनाएंगे वही कवि सम्मेलन के सूत्रधार पंकज जोशी हास्य कवि देवास होंगे। देवास शहर के सभी नागरिक बंधुओं माता बहनों एवं युवा साथियों से अपील है कि वे कवि सम्मेलन में भाग ले।