बेडमिंटन नेशनल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
देवास। बाल बेडमिंटन संघ म.प्र. द्वारा 39 वीं सबजूनियर प्रतियोगिता दुर्ग भिलाई में 15 से 19 तक आयोजित होगी जिसका प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ ओशियन इंटरनेशनल स्कूल में 11 अक्टूबर को किया गया। इस नेशनल कैंप में अलग अलग जिलों से चयनित 28 बालक बालिकाएं भाग लेंगे। कैंप का उद्घाटन स्कूल प्रिंसिपल विकास विश्वकर्मा, एच आर मैनेजर हर्ष सोनी, स्कूल स्टाफ प्रतिनिधि ममता कुशवाह, बाल बेडमिंटन कोच रंजीत गौड़, विकास केशवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संपूर्ण स्कूल स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।