प्रतिवाद दिवस मनाते हुए अधिवक्ता गण रहे न्यायालय कार्य कार्य से दूर
सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल)शुक्रवार को मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के आह्वान पर अभिभाषक संघ सारंगपुर के समस्त अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए प्रतिवाद दिवस मनाया। मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को शीघ्र लागू किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा अभी तक इसे विधानसभा में लागू नहीं करवाया है राज्य वित्त परिषद द्वारा अपने प्रतिवाद दिवस स्वरूप बार-बार स्मरण कराया गया लेकिन मप्र शासन इस और कुछ भी ध्यान नहीं दे रहा है हाल ही में मंदसौर में जो घटना घटित हुई उसका भी अभिभाषक संघ ने विरोध किया है तथा प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने के कारण पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के ऊपर हमले हो रहे हैं जो कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं है । अगस्त
2012 में भी पूर्व मुख्यमंत्री ने अभिभाषक पंचायत भोपाल में आयोजित की थी और घोषणा की थी कि अधिवक्ता की सुरक्षा के लिए एडवोकेट लाया जाएगा। इस घोषणा के 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी मप्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्याय के नेतृत्व में राज्य परिषद का प्रतिनिधि मंडल मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव विधि विधाई कार्य विभाग मप्र शासन की ओर से आश्वासन दिया गया। विधानसभा के पटल पर चर्चा करेंगे विधान सभा पटल पर रखा गया है लोकतांत्रिक तरीके से यथासंभव लेकिन सरकार के उदासीन रवैए से मध्यप्रदेश के अधिवक्ता काफी आक्रोशित स्थिति में राज्य के विरुद्ध कार्य किए जाने वाले सद्भावना सदभावना पूर्वक कार्य के संबंध में कोई प्रकरण पंजीबद्ध ना हो ऐसे प्रकरण की जांच उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी करें अगर किन्हीं परिस्थितियों में अपराध बने तो संबंधित अधिवक्ता संघ को उसकी सूचना देकर कार्यवाही की जाए इस तरह के पूर्व जितने मामले दर्ज है एवं जिनके विरुद्ध जांच चल रही है उन्हें प्रकरणों से मुक्त किया जाए अधिवक्ता संघ की मांग को समर्थन को लेकर मप्र राज्य शिक्षा परिषद जबलपुर के आह्वान पर अभिभाषक संघ सारंगपुर के समस्त अधिवक्ताओ ने 11 अक्टूबर 2019 को न्यायालीन कार्य विरत रहते हुए प्रतिवाद दिवस मानये जाने का निर्णय लिया है अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रतिवाद दिवस मनाया जाने का निर्णय लिया है अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम बनाकर अधिवक्ता गणों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग मप्र सरकार से की गई थी परंतु अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है प्रदेश में अधिवक्ता गण की सुरक्षा को लेकर राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग कई वर्षों से की जा रही है। साथ ही मंदसौर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर जो अपराध किया है वह निंदनीय अपराध करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले तो ऐसे अपराध के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हो इस कारण मप्र अधिवक्ता परिषद ने भारी मन से शांतिपूर्ण प्रतिवाद दिवस मनाने का निर्णय लिया। अभिभाषक संघ सारंगपुर ने ज्ञापन प्रेषित कर राज्य शासन से मांग कि प्रदेश के अधिवक्ता की सुरक्षा हेतु अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम शीघ्र लागू किए जाने एवं अधिवक्ता संघो की मांगों को शीघ्र पूर्ण किया जाए।इस दौरान ज्ञापन का वाचन अभिभाषक संघ अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोवर्धन प्रसाद पीएस मंडलोई आबिद लोदी
ब्रजमोहन नारोलिया मुशर्रफ लोधी रघुवीर राजपूत ललित माहेश्वरी हेमराज गुजर दिलीप जाधव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।