रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग ऐंड पर्सनल सिलेक्शन क्लर्क रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए होने वाला रजिस्ट्रेशन आज यानी 9 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपनी ऐप्लिकेशन सबमिट कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, एलिजबिलिटी क्राइटेरिया, एग्जाम डेट्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी ibps.in पर जाकर देख सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिमिनरी एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 7, 8, 14 और 21 दिसंबर 2019 को होगा।
जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम को पास कर लेंगे, उन्हें आईबीपीएस क्लर्क मेन एग्जाम में बैठना होगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कैंडिडेट्स एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं-
1. आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम की ऑफिशल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
2. यहां Clerk exam registration लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे।
4. अगर आप नए यूजर हैं तो ‘New Registration’ टैब पर क्लिक करें। अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
5. एग्जाम के लिए जरूरी जानकारियों को भर दें।
6. रजिस्ट्रेशन के बाद आईबीपीएस ऐप्लिकेशन फॉर्म को भरें।
7. अब डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर दें और फिर एग्जाम रजिस्ट्रेशन की फीस का पेमेंट करें।
8. ऐप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसक प्रिंट आउट ले लें।