भोपाल

पुरातत्व अभिलेखागार कर्मचारियों को मिलेगा 12 प्रतिशत बोनस

भोपाल। पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय सहकारी साख समिति की बैठक बुधवार को      श्री जगन्नाथ पौडेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों को मूलधन का 12 प्रतिशत बोनस दिए जाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से पुरातत्व अभिलेखागार कर्मचारियों ने दीपावली पर बोनस दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समिति का आभार व्यक्त किया है। समिति के कोषाध्यक्ष श्री डी. इसरानी ने वर्ष 2018-19 का वार्षिक प्रतिवेदन आय व्यय पत्रक प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी श्री केके बरई, श्री सुनील पाध्ये, समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री राधेश्याम वर्मा, संचालक मंडल सदस्य श्री नगेन्द्र वर्मा, श्री गौतम पाटिल, श्री राजेश पाराशर, श्री अशोक यादव, श्री अनूप शर्मा, श्रीमती सुनंदा बागड़े, श्री हीरालाल सैनी, श्री बीएस मण्डलोई, श्रीमती शबाना बानो, श्रीमती इंदिरा गजभिए, श्रीमती सिल्वेरिया प्रभाकरण, श्रीमती राखी उईके सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।