प्रदेश अध्यक्ष ने 10 को बुलाई बैठक
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक गुरूवार 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर, भोपाल में बुलाई है। बैठक में स्थानीय निकायों के चुनाव और विशेषकर भोपाल के परिसीमन को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक में पार्टी द्वारा आगामी रणनीति की रूपरेखा तैयार की जाएगी।