सोनकच्छ दुर्घटना में पांच बच्चों की मौत
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने देवास जिले के सोनकच्छ के पास खजुरिया कंका गांव में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। इस हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई थी। प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने सभी मृत बच्चों की आत्मिक शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के साथ एकजुटता जताई है। उन्होंने ईश्वर से पीड़ित परिजनों को इस दुख की घड़ी में साहस और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए 4-4 लाख रुपए दिए जाने की जो घोषणा की है, वह अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि खजुरिया कंका के मृत बच्चों के परिजनों को भी राजधानी भोपाल के खटलापुरा हादसे के पीड़ितों की तरह ही मुआवजा दिया जाए।