आयुर्वेद चिकित्सा शिविर
उज्जैन। शरद पूर्णिमा पर १३ अक्टूबर को स्थानीय गुरुद्वारा फ्रीगंज में श्वास (दमा) रोगियों हेतु आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रात: १० से दोपहर ३ बजे तक होगा। गुरुनानक स्वास्थ्य सेवा द्वारा आयोजित इस चिकित्सा शिविर में आए श्वास (दमा) रोगियों को विशेष आयुर्वेदिक औषधियों की किट वितरित की जाएगी तथा जो रोगी आने में असमर्थ हों, उनके लिए खीर में खाने हेतु विशेष पुड़िया दी जाएगी। शिविर में डॉ. राम अरोरा सहित डॉ. योगेन्द्र तिवारी एवं डॉ. देवेन्द्र त्यागी आदि चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे।