बड़ौत

भड़के राजपूत समाज के लोग

बागपत, जेएनएन। बड़ौत के भाजपा विधायक केपी मलिक के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी के मामले में सुनील चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का मामला तूल पकड़ गया है। सिसाना गांव में हुई पंचायत में राजपूत समाज के लोगों ने विधायक के खिलाफ भड़ास निकाली। मुकदमा वापस लेने तथा प्रशासन से सुनील चौहान को सुरक्षा देने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।दरअसल विधायक केपी मलिक ने दिल्ली-यमनोत्री हाईवे निर्माण खराब बताकर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से जांच की मांग की थी। तब 28 सितंबर को सिसाना के सुनील सिंह ने अपनी फेसबुक पर टिप्पणी की थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी का निर्माण पूरा नहीं हुआ, पर अनियमितता का आरोप लगा ठेकेदार पर कमिशन का दबाव बड़ौत के जनप्रतिनिधि द्वारा बनाया जा रहा है। उन्हें कभी बड़ौत नगर पालिका में अनियमितता दिखाई नहीं दी है। इस पर विधायक के निजी सचिव पंकज मलिक ने सुनील चौहान के खिलाफ बड़ौत कोतवाली पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाकर विधायक की छवि धूमिल करने का मुकदमा दर्ज कराया।सुनील चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में रविवार को राजपूत विकास समिति बागपत ने सिसाना में मंदिर के पास पंचायत की, जिसमें कई ने विधायक के खिलाफ आक्रोश जताया गया। राजपूत विकास मंच के अध्यक्ष विजय सिंह फौजी, कैलाश, इंद्रपाल सिंह, विनोद आदि ने मुकदमा दर्ज कराने की निदा कर विधायक से मुकदमा वापस लेने व प्रशासन से सुनील चौहान को सुरक्षा देने की मांग की। लोगों ने कहा कि मुकदमा दर्ज कराने के बजाय विधायक को गांव के जिम्मेदार लोगों से बात करनी चाहिए थी।पंचायत में निर्णय लिया कि विजय सिंह फौजी की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी गठित कर एफआइआर निरस्त कराने को डीएम व एसपी को ज्ञापन देंगे। मांग पूरी नहीं होने पर सीएम व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से न्याय दिलाने की मांग करेंगे। पंचायत में राजू पहलवान, सुरेंद्र प्रधान बाघू, विनोद चेयरमैन टटीरी, अशोक डौला, नौशाद निवाड़ा, संजय चौहान व प्रहलाद सिंह, सत्ते गौरीपुर, उमेश चौहान, प्रेमपाल आदि मौजूद रहे। पंचायत की अध्यक्षता खुशीराम और संचालन अमित चौहान ने किया।