देवास

मातृभूमि क्रिकेट क्लब का सराहनीय कदम

देवास। माँ चामुण्डा की नगरी देवास में मातृभूमि क्रिकेेट क्लब देवास द्वारा नगर निगम के पास फरियाली मिच्चर (200 किलो) का भंडारा आयोजित किया गया। संस्था का यह दूसरा वर्ष है। क्लब ने इस वर्ष नई पहल करते हुए भंडारे के साथ ही उज्जैन रोड पर रात्रि 9.30 से 3 बजे तक ट्राफिक व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करते हुए क्लब सदस्य डॉ. नवीन कानूनगो, रितेश कुमावत (कप्तान), लकी महाजन, ब्रजेश ठाकुर (गुड्डु), धर्मेन्द्र जायसवाल, राहुल वर्मा, राहुल कुमावत, धीरज, शैलेन्द्र चावड़ा, अश्विन, धु्रव जाधव, सुनील सोनी,देवेन्द्र कर्मा, योगेन्द्र दरबार, गौरव जायसवाल, अनुज जायसवाल आदि ने ट्राफिक व्यवस्था एवं भंडारे की व्यवस्था में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। ट्राफिक व्यवस्था में पेशवा क्लब के सदस्यों का भी सहयोग रहा।