उज्जैन

माँ कालिका की भव्य प्रतिमा

उज्जैन। माँ जय दुर्गा जागरण समीति आशोक नगर मे 31वे वर्ष मे माँ कालिका की भव्य प्रतिमा जो पंचम पुरा मे प्रहलाद नाथ (भोले बाबा) के द्वारा तीन महिले पहले से बनाई जाती है। प्रतिमा एक पेर पर खड़ी है इसका वजन लगभग 400 किलो है,नौ नदी का जल बाबा की भस्म, नौ नदी  की मिट्टी से यह प्रतिमा बनाई गई है इस फर्मा बनाकर मूर्ति नही बनाई जाती है भोले बाबा पर महाकाल की इतनी कृपा है। कि वह मन से बनाते है। संयोजक ओम भारदुवाज,अध्यक्ष आंनद बागोरिया ने बताया कि प्रतिदीन आरती के बाद शाम को 7 बजे प्रसाद वितरण किया जाता है।