प्लास्टिक बंद ड्राईग प्रतियोगिता संपन्न
देवास। स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत करनावद में एवन मांटेसरी हाई स्कूल में एक टीम स्टार वर्षा सामाजिक उत्थान समिति उज्जैन द्वारा नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक प्रतिबंधित पर एकल यूज़ प्लास्टिक बंद पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद करनावद के सीएमओ रामचन्द्र सोनेर और अधिकारीगण अजय पथरोड ,घनश्याम शर्मा नगर परिषद अध्यक्ष, जितेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें उपस्थित टीम स्टार के प्रबंधक वर्षा , आरिफ शेख, राहुल मालवीय, सुपरवाइजर विजय सूर्यवंशी उपस्थित रहे। स्कूल के प्राचार्य. जसवंत सिंह पवार , दुर्गेश सर की उपस्थिति में बच्चों से ड्राइंग बनवाई गई और स्वच्छता का संदेश दिया गया स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 लीग में होने वाले सर्वेक्षण की जानकारी दी गई और नगर परिषद करनावद को नंबर 01 बनाने का संकल्प लिया गया।