देवास

उस्ताद रजबअली खां संगीत कल्याण समिति ने किया माता भक्तों का स्वागत

देवास। नवरात्रि पर्व के सप्तमी पर निकलने वाली परिक्रमा में पधारे शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, यात्रा आयोजक अनिल गोस्वामी,प्रवक्ता सुधीर शर्मा, पार्षद वंदना पांडे ,जाकिर उल्लाह शेख, संतोष मोदी एवं श्रद्धालुओं का संगीत सम्राट उस्ताद रज्जब अली खा संगीत कल्याण समिति की ओर से रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश सोलंकी, अध्यक्ष मुनव्वर खान, सचिव आनंद गुप्ता, बालक दास साहेब, छगनलाल चौधरी, बंटी खान, नौशाद  मंसूरी द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।  उक्त जानकारी   मीडिया प्रभारी शाहबुद्दीन मंसूरी ने दी ।