देश

भारत-बांग्लादेश के बीच रिश्तों की नई उड़ान

भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय रिश्ते नये मुकाम पर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने आज नई दिल्ली में मुलाकात की. दोनों नेताओं के 6 से 7 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इसके अलावा पीएम मोदी और शेख हसीना ने तीन परियोजनाओं पर भी हस्ताक्षर किया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार से चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. शेख हसीना तीस्ता जल बंटवारा और रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर भी भारत से बात करेंगी. सूत्रों ने इंडिया टुडे से कहा कि इस वार्ता के दौरान नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (NRC) पर फोकस नहीं होगा. बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और संबंधों को बढ़ाने पर जोर होगा.