1 लाख लोगों ने ग्रहण की महाप्रसादी
देवास। नवरात्रि पर्व पर ठा. राजेन्द्रसिंह बैस द्वारा संचालित चलित भंडारे द्वारा भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया जा रहा है। श्री बैस ने बताया कि चलित भंडारे में 6 दिन में लगभग 100000 माता जी के भक्तों को महाप्रसादी ग्रहण की। चलित भंडारे के माध्यम से देवास शहर और ग्रामीण क्षेत्र में महाप्रसादी वितरित किया जा रहा है। महाप्रसादी में साबूदाने की खिचड़ी, चाय, केले, पानी के पाउच, मिक्चर आदि का वितरण किया जा रहा है।