सारंगपुर

बस स्टेण्ड को पोलिथिन मुक्त करने शुरू हुई पहल 

सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल)गाँधी जयंती और शास्त्री जयंती के उपलक्ष में बस स्टेण्ड व्यापारी एसोसिएशन द्वारा बस स्टेण्ड को पोलिथिन मुक्त करने शुरु हुई पहल जिसकी शुरूआत में सबसे पहले सफाईकर्मियों का फूल माला और साफे पहना कर सम्मान किया गया।इसके बाद एसोसियेशन के द्वारा बनाये गये कपड़े के झोले व्यापारियों को दुकान दुकान वितरित किये। कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार सक्सेना ने बताया कि 2 अक्टूम्बर गाँधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर हम सभी व्यापारियों ने यह निश्चय किया है कि सारंगपुर बस स्टेण्ड को पोलीथिन मुक्त करने का निर्णय लिया उसी कड़ी में बुधवार को एसोसिएशन द्वारा निर्मित कपड़े के झोले बस स्टेण्ड के छोटे बड़े व्यापारियों को वितरित किये गये और ढोल बजाकर सभी उपस्थित जनता को भी पोलिथिन
का उपयोग नही करने की बात कही गई।इसी कड़ी में अगले चरण में पोलिथिन का उपयोग नही करने के लिये जनअभियान का यह अभियान आगे भी जारी रखा जायेगा।इस दौरान ईश्वर पाटीदार,संजय पाटीदार, ओम पुष्पद,अनिल जैन, राकेश पुष्पद ,रईस खान, मुकेश विजयवर्गीय, सक्सेना,सुनील विजयवर्गीय, वैभव पुष्पद सहित व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यगण उपस्थित थे।