वैश्य महासम्मेलन उज्जैन इकाई इकों फ्रेण्डली द्वारा थैलियाँ वितरण की गई
उज्जैन। वैश्य यहां सम्मेलन उज्जैन इकाई इकों फ्रेण्डली द्वारा थैलियाँ वितरण कार्यक्रम का भव्य शुभारन्य जिलाधीश शशांक मिश्र, एस.पी सचिन अतुलकर, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रतिभा पाल, संभागीय युवा प्रभारी विवेक गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र कावडिया, संभागीय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अम्बालाल माहेश्वरी, समाजसेवी प्रकाश चित्तोड़ा, पर्यावारण विशेषज्ञ ललिता शर्मा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भगवान दास एैरन, माथुर वैश्य समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष शिव विजयवर्गीय, मोड़ समाज से श्रीमती भारती महेश गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती की पूजन कर गाँधी जी के चित्र पर मालाअर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अतिथियों का स्वागत पराग काबरा, युवा अध्यक्ष, सुनील पौरवाल युवा महामंत्री समाज सैवी राकेश बजाज, महेन्द्र काटियांर, राजेश गुप्ता, गोविन्द खण्डेलवाल, प्रदीप झांझेरी, अजीत अग्रवाल, तृप्ती मित्तल, निलेश चंदन, प्रमोद जैन, गिरिश हरभजन ने किया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों ने थेलियाँ का विमोचन किया तत्पश्चात मिश्रा ने कहा की समाज ने मिलकर थैलियां वितरण का सराहनीय कार्य किया है। इससे अन्य समाज को यह प्रेरणालैनी चाहिये एवं आगे आकर यह कार्य करना चाहिये संकल्प दिलाया प्रदुषण मुक्त प्रदेश बनाये इस अवसर पर तनुजा गोयल, विनी गोयल, सरोज अग्रवाल, उषा बजाज, प्रीति गोयल, डॉ. विमल गर्ग, कैसी गुप्ता का सम्मान किया गया संचालन कैलाश विजयवर्गीय ने किया, आभार रमेश परवाल ने माना यह जानकारी महेश खण्डेलवाल एवं राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने संयुक्त रूप से दी।