कृशकों के समान सुविधा देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
उज्जैन। अतिवृष्टि से हुए किसानों को नुकसान की भरपाई करवाने एवं प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि का लाभ दिलाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वावधान में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।लगातार हो रही बारिश के कारण देश की फसलें चौपट हो गई है अतिवृष्टि से फसल उन्नत हो गई है इसके चलते किसानों की माली हालत खस्ता हो रही है इसको लेकर अखिल भारती वैष्णव वैष्णव सेवा संघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश वैष्णव और राष्ट्रीय संरक्षक मनोहर बैरागी के निर्देशन में अतिवृष्टि से नुकसान की भरपाई के लिए जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का निर्देश प्रदान हुआ इसके चलते अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के जिलाध्यक्ष गिरधारी लाल वैष्णव के नेतृत्व में कोठी पैलेस पर समाज जनों ने प्रदर्शन कर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर किसानों को अतिव्रष्ठी से नुकसान की भरपाई कर मुआवजा देने की मांग कर किसानों को मुआवजा देने के साथ प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि का लाभ दिलवाने की गुहार लगाई।इस अवसर पर नागेश्वर वैष्णव ओमप्रकाश बैरागी जितेंद्र बैरागी गोकुल दास बैरागी एडवोकेट प्रीति बैरागी रेखा आशुतोष दिनेश बेरागी रोहित बैरागी विष्णु दास बैरागी सहित बड़ी संख्या में अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के कार्यकर्ता मौजूद थे