उज्जैन

श्रीमंत सिंधिया भारतीय राजनीति के देदीप्यमान नक्षत्र थे  –  संजय ठाकुर

उज्जैन| पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया की पुण्यतिथि स्थानीय संख्या राजे धर्मशाला में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई. इस अवसर पर श्री ठाकुर ने सिंधिया जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा श्रीमंत सिंधिया भारतीय राजनीति के देदीप्यमान नक्षत्र थे आप एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ कुशल प्रशासक एवं संगठन भी थे. आपने रेल मंत्री के रूप में मालवा विशेषकर उज्जैन को कई सौगातें प्रदान की जो आज भी अविस्मरणीय है. इस अवसर पर श्रीमंत द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर धर्मशाला के प्रबंधक एसबीएस चौहान, लाखन सिंह लोहागढ़, चंचल जी, नरवाल जीनवाल, गिरजा शंकर व्यास, शकील कुरेशी, शाहिद खान मंसूरी, फिरोज खान, डीसी पंवार, राम जुनेजा, डॉक्टर नागवंशी, यशपाल सिंह चौहान, नारायणसिंह दरबार, मानसिंह चौधरी, धीरेंद्र सिंह कुशवाह सहित कई कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे|