उज्जैन

लायंस क्लब  गोल्ड द्वारा झोन चेयरपर्सन की अधिकृत यात्रा संपन्न

उज्जैन। दिनांक 28 सितंबर को होटल सुराना पैलेस में झोन चेयरपर्सन लॉयन राकेश  दीक्षित की अधिकृत यात्रा सम्पन्न हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लॉयन आलोक एरन द्वारा की गई। क्लब सचिव लॉयन रविंद्र सिंह नील ने क्लब दुआरा किये गए सेवा कार्यो  की जानकारी दी गयी । क्लब की  वित्तीय स्थिति क्लब के कोषाध्यक्ष लायन शैलेश सोनी द्वारा बताई गई।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष लायन आलोक ऐरन ने अपने उद्बोधन में क्लब सदस्य से निवेदन किया कि वह नेत्रदान को अभियान बनाकर अधिक से अधिक  नेत्रदान कराएं ताकि जरूरतमंद नेत्रहीनों को ज्योति प्रदान हो सके। कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान स्वच्छता बनाए रखने एवं एक बार उपयोग में आने वाले प्लास्टिक को त्यागने हेतु सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हें उपहार में कपड़े की थैली भेंट की गई ताकि वे कपड़े की थैली को अपनी दिनचर्या के उपयोग में ला सके। इस अवसर पर विगत 3 माह में जिन लायन साथियों ने पूरे सेवाभाव से सेवाकार्यों में अपना योगदान देनेवाले लॉयन विशाल गांधी, लॉयन दिनेश श्रीवास्तव,लॉयन नितिन गर्ग, लायन आनंद पोरवाल, लायन अनिल तोतला, लायन श्याम धनवानी, लॉयन डेरिक विलियम का झोन चेयरपर्सन लॉयन राकेश दीक्षित द्वारा उन्हें पिन लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन  लायन संजय सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार कार्यक्रम संयोजक लायन विशाल गांधी द्वारा माना गया।