दिल्ली

CM केजरीवाल बोले- दिल्ली पूरे देश का इलाज कैसे करेगी?

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल  के बिहार के मरीजों पर दिए बयान पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी  ने निशाना साधा है. दरअसल सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘एक आदमी बिहार से दिल्ली का 500 रुपए का टिकट खरीदता है और 5 लाख रुपए का फ्री इलाज करवाकर वापस लौटता है. इससे हमें खुशी मिलती है क्योंकि वह हमारे देश के लोग हैं लेकिन दिल्ली की अपनी एक क्षमता है. दिल्ली पूरे देश के लोगों का इलाज कैसे करेगी? इसलिए व्यवस्था को सुधरना चाहिए.’ सीएम केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, ‘बयान से दुखी हूं और यह इंसानियत को शर्मसार करने वाला बयान है.’ मनोज तिवारी ने कहा, ‘पहले एनआरसी और अब बाढ़ के समय ऐसे बयान सामने आ रहे हैं. केजरीवाल मौत बांटना चाहते हैं. उन्हें ईश्वर भी सजा देगा और दिल्ली की जनता भी. 5 लाख रुपए के इलाज के लिए इनका कलेजा क्यों फट रहा है. हमने 5 लाख के इलाज का इंतज़ाम किया है.’तिवारी ने कहा, ‘मोदी सरकार किसी दूसरे प्रांत के लोगों को इलाज दे रही है तो इनको दुख हो रहा है. वो तो बाहर वालों को दे नहीं रहे. वो हम और हमारी सरकार कर रही है. ये दूसरे राज्यों को लेकर केजरीवाल की घृणा को प्रदर्शित करता है.’