2 अक्टूबर से निकलने वाली गांधी संकल्प पदयात्रा की तैयारियों को लेकर संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तक भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में ‘पदयात्रा की शुरुआत करने को कहा है। सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजीय भी अपने लोकसभा क्षेत्र मे 2 ओक्टोबर से यात्रा प्रारम्भ करेंगे ! इस यात्रा समन्वयक के रूप मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ तेजबहादुरसिंह चौहान को नियुक्त किया है !
श्री चौहान ने उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इन यात्राओं का मकसद गांवों का उन्नयन और शून्य बजट कृषि को प्रोत्साहित करते हुए गांव को आत्मनिर्भर बनाना है , इसी तारतम्य मे उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोज़िया भी अपने क्षेत्र मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए 150 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। श्री चौहान ने बताया की पदयात्रा के लिए अलग-अलग समूह बनाए जाएंगे जिसके तहत सांसद प्रतिदिन एक समूह के साथ लगभग 15 किमी की पैदलयात्रा करेंगे जिसमे विधायक , जनप्रतिनिधि , भाजपा के नेतागण सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता शामिल होंगे ! 2 अक्टूबर गांधी जयंती से प्रारम्भ होने वाली गांधी संकल्प पदयात्रा 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तक सतत चलेगी।
उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में निकलने वाली यात्रा को लेकर लोकशक्ति कार्यालय पर संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें यात्रा को लेकर कार्ययोजना बनाई गई। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि देश के महानायक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में शपथ लेते ही गांधी जी के स्वच्छता अभियान को लेकर जनजागरण अभियान चलाया एवं दिल्ली की सड़कों पर अपने हाथों में झाडू लिए स्वस्थता के लिए स्वच्छता जरूरी है के सिद्धांत को जनता के समक्ष रखा। हर्ष का विषय है कि मोदी जी के संदेश को पूरे देशवासियों ने अपनाया । मोदी जी ने गांधी जी की 150 वीं जयंती पर पूरे देश में गांधी संकल्प यात्रा निकालने का अनुरोध देश के सांसदों से किया है। इसी श्रंखला मे उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में भी 2 अक्टूबर से यात्रा उज्जैन उत्तर विधानसभा में क्षीरसागर से गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ की जाएगी , जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकलेगी । इसके पश्चात तय कार्यक्रम के अनुसार संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी । श्री फिरोजिया ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में दो दिन यह यात्रा रहेगी अत: अपने-अपने क्षेत्र में यात्रा का रोड मेप बनाकर तैयारियां पूर्ण कर ले। यात्रा में प्रमुखता से स्वच्छता अभियान के साथ सिंगल यूस प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश एवं पानी रोको अभियान के लिए गांव में बोरी बंधान एवं पौधारोपण कार्यक्रम भी होंगे। संकल्प पदयात्रा के लिए संसदीय क्षेत्र के यात्रा समन्वयक श्री तेजबहादुरसिंह चौहान को बनाया गया है साथ ही विधानसभावार प्रभारी व समन्वयक बनाये गए हैं । बैठक में विधायक श्री पारस जैन, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गेहलोत ,श्री सतीश मालवीय, रामचन्द्र कोरट, श्री सुरेश गिरि , श्री अशोक कटारिया , श्री ओम अग्रवाल, श्री अमित श्रीवास्तव सहित नगर पदाधिकारी उपस्थित रहे !