देवास

मुम्बई मेंं सम्माानित हुए जीवदया प्रेमी रिंकेश जैन

देवास। आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में मुम्बई विरार के अतीप्राचीन अगासी जैन तीर्थ में संपन्न हुआ । दो दिवसीय अधिवेशन की शुरूआत प्राचीन श्री मुनिसुव्रत भगवान की स्नात्र पूजा.अर्चना एवं भक्तिभाव, मंगलाचरण के साथ हुई । अधिवेशन में भारत के कोने.कोने से सैंकड़ो कलमकार शामिल हुए, आयोजन में दूर.दराज से आए कलमकारों ने जैन समाज के उत्थान एवं संतो के आचार.विचार में आए परिवर्तन और शिथिलाचार को दूर करने जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया।अधिवेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया, विरार की महापौर ठाकुर सुनिता हुंडिया, डॉ रचना फाडिया, आईजा के राष्ट्रीय महामंत्री महावीर श्रीमाल, अभय कोटेचा, दिलीप भाई ने पर्यावरण की रक्षा के लिए निरंतर जीवदया का कार्य कर रही सक्षम जीवजन संस्था के अध्यक्ष जीवदया प्रेमी रिंकेश जैन को अवार्ड से सम्मानित किया। अधिवेशन में प्रदीप जैन इंदौर, अजय पाटनी सोनकच्छ, राजकुमार हरण जावरा, रितेश जैन देवास, दीपांशु जैन, नवीन बाफना धार, सुनील बाफना राजगढ़, अखिलेश कांठेड़ रतलाम, विशाल जैन रतलाम आदी सहित राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, मदुराई, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेश के कलमकार शामिल थे।