अग्रसेन जयंती का विशाल चल समारोह आज
देवास। अग्रवाल समाज के पाँच दिवसीय अग्रसेन जयंती के अंतिम दिवस आज संपूर्ण समाज द्वारा प्रात: 11 बजे श्री श्री 1008 अग्रसेनजी महाराज की आरती के पश्चात समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिताओं विजयी विजेताओं को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि हीरालाल चिंरोजीलाल बिंदल, मन्नुलाल मिश्रीलाल गर्ग, सुरेशचंद रामनिवास मंगल, रमेशचंद्र किशनलाल अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। शाम 5 बजे समाज द्वारा श्री श्री 1008 अग्रसेन जी महाराज का चल समारोह अग्रवाल धर्मशाला नयापुरा से प्रारंभ होकर नयापुरा, शालिनीरोड, गांजा भांग चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, पीठा रोड, तीन बत्ती चौराहा से जवाहर चौक होते हुए पुन: अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न होगा। चल समारोह में 18 घोडों पर अग्रसेन जी महाराज के 18 पुत्र, महालक्ष्मीजी की पालकी, ढोल, बैंड, ताशे एवं आकाश अग्रवाल की भजन मण्डली आकर्षण का केन्द्र रहेगी। समाज अध्यक्ष बालकिशन गर्ग, उपाध्यक्ष कैलाश सिंघल, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल, सहसचिव आलोक मंगल, कार्यकारिणी सदस्य ओम बंसल, गोविंद गोयल, हुकम अग्रवाल, दिनेश मोदी, सोहन अग्रवाल, भगवान गोयल, प्रहलाद अग्रवाल, नरेन्द्र मोहन बिंदल, कैलाश अग्रवाल, महिला मण्डल एवं युवा संगठन से समाजजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर चलसमारोह को सफल बनाएं। उक्त जानकारी महोत्सव संयोजक संजय मित्तल एवं समाज सचिव विजय गोयल ने दी।